'परिवार के सदस्यों में सुख-दुख बांटने की सहभागिता हो'
पीलीबंगा| शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी सुमन श्री जी के सान्निध्य व महिला मंडल के तत्वावधान में रविवार को जैन भवन में 'स्वस्थ परिवार कार्यशाला' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सायर देवी बांठिया, विनोद बांठिया व विनोद छाजेड़ के 'हम महामंत्र का ध्यान धरें' के मधुर संगान से हुआ। साध्वी सुमन श्री ने बताया कि रविवार आदि 7 वारों के साथ आठवां वार परिवार है। परिवार में यदि सुख-शांति और आनंद हो तो सातों वार सार्थक एवं मंगलमय हैं। स्वस्थ परिवार के लिए परस्पर सदस्यों में विश्वास, सकारात्मक सोच एवं मिल-जुलकर सुख-दुख बांटने की सहभागिता होनी चाहिए। साध्वी सुरेखा श्री ने स्वस्थ परिवार के टिप्स बताते हुए कहा कि अस्वस्थ शरीर का इलाज तो डॉक्टर कर सकता है परंतु बीमार मन की चिकित्सा तो इंसान को स्वयं ही करनी पड़ती हैं। इससे पूर्व साध्वी मधुर लता ने सबको अनुप्रेक्षा कराते हुए शारीरिक एवं मानसिक कष्टों को सहने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री संजय डागा ने किया।
Post a Comment