Header Ads

test

महिला ने फांसी लगाई

पीलीबंगा। रामपुरा में एक महिला ने शुक्रवार मध्य रात गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पति रामनाथ राजपूत ने शनिवार को मर्ग दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी वंदना राजपूत (28 ) ने बीती रात कमरे के छत पंखे में चुन्नी से गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली।

एएसआई घुक्करसिंह ने बताया कि महिला की शादी को सात वर्ष नहीं होने के कारण मामले की जांच उपखंड अघिकारी कर रहे हैं। उन्होने बताया कि वंदना का पीहर गांव गंगाना (यूपी) में है। पीहर पक्ष को इसकी सूचना दी गई। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।  फिलहाल महिला का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह का लग रहा है। जांच के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी।

No comments