Header Ads

test

शव परिजनों को सौंपा

पीलीबंगा। रामपुरा में शुक्रवार मध्य रात्रि फांसी का फंदा डाल इहलीला समाप्त करने वाली महिला वंदना राजपूत (28) के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए गठित बोर्ड में डॉ. राकेश सुंडा (पीलीबंगा) व डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा (गोलूवाला) शामिल थे। शनिवार को यूपी व दिल्ली से मृतका के परिजन नहीं आने से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। रविवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। मृतका के पति रामनाथ राजपूत ने मर्ग का मामला शनिवार को दर्ज करवाया।

No comments