जमीनी विवाद में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पीलीबंगा | जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच चल रही रंजिश में बुधवार को स्थानीय थाने में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि निकटवर्ती चक सदा सिंहवाला के निवासी मक्खन सिंह पुत्र करनैल ने रिपोर्ट दी कि गांव के ही भूपेंद्र, गुरविंद्र, अनमोल व कौर सिंह आदि जबरन उसके खेत में घुस आए। इस दौरान खेत में लगा कीकर का पेड़ काटने लगे। मना करने पर लड़ाई पर उतारू हो गए।
Post a Comment