अतिक्रमण को लेकर किया पालिका का घेराव
पीलीबंगा |पालिका क्षेत्र में पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए एसडीएम करतार सिंह मीणा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को वार्ड 10, 14 व 16 सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड दस के बेघर परिवारों ने अधिकारियों का घेराव करते हुए अतिक्रमण हटाए जाने से पूर्व पुनर्वासित करने की मांग की। जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू ने पालिका बोर्ड पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण के दौरान तो बेघर हो रहे परिवारों के लिए पुनर्वास की बात कही जाती है। बावजूद इसके उन्हें पुनर्वास नहीं दिया जा रहा है। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा ने बताया कि पुनर्वास के लिए पूर्व में राजकीय उमा विद्यालय के पिछवाड़े में खाली पड़ी भूमि का चयन किया गया था, जिस पर शिक्षण समिति द्वारा स्थगन आदेश लगने से वह योजना अधर में रह गई। उन्होंने बताया कि पालिका बोर्ड शीघ्र ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर बेघर परिवारों को पुनर्वास दिलवाएंगी, जिसके लिए जगह तलाश की जा रही है। इस मौके पर तहसीलदार अशोक शर्मा, अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़ व थानाधिकारी रामेश्वरलाल सहारण आदि मौजूद थे।
Post a Comment