Header Ads

test

यूरिया का ट्रक सीज

पीलीबंगा | वाल्मीकि चौक पर बुधवार रात्रि को नौ बजे के करीब कस्बे के एक यूरिया डीलर द्वारा रात के अंधेंरे में कुछ काश्तकारों को यूरिया बांटी जा रही थी। जब इस बात की खबर अन्य किसानों को लगी तो किसान आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसडीएम ने मामले को शांत करवाया। इस पर एसडीएम ने यूरिया से भरे ट्रक को सीज कर लिया। 

No comments