सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन
पीलीबंगा | एकता मंच की बैठक में सर्वसम्मति से संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें महेश गुप्ता को अध्यक्ष, रोहित सहगल को महासचिव, हरिशंकर शर्मा उपाध्यक्ष, ज्ञान सिंगला सचिव, शिवशंकर बंसल कोषाध्यक्ष, अरविंद जोशी संगठन मंत्री, अश्विनी गावड़ी प्रचार मंत्री, पंकज खंडेलवाल वाचनालय प्रभारी, रतन बंसल को सिलाई केंद्र प्रभारी, मनोज यादव को होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी, भवानी शंकर सोनी व महेंद्र सैन को जल सेवा प्रभारी मनोनीत किया गया। इसके अलावा अमर गर्ग, राजेश गोयल, डॉ. दलीप भारीव गोविंद लालवानी को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। महासचिव सहगल ने बताया कि संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति के गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें अंकों प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
Post a Comment