फीस वृद्धि वापस नहीं लेने का विरोध: कुलपति का पुतला दहन
पीलीबंगा | महाराजागंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाए गए परीक्षा शुल्क के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई द्वारा इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज के सामने विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उपस्थित इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज केशव कॉलेज के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय कुलपति के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए परीक्षा शुल्क कम नहीं किए जाने पर विरोध जारी रखने की घोषणा की। इस अवसर पर एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष विनोद रोलण, जिला उपाध्यक्ष सुनील पाल, इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्षा प्रियंका राजपुरोहित, मंगलदीप सिंह, अनिल, प्रदीप, धीरज, समीर खान भवनीत सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Post a Comment