पत्नी के हत्यारे को जेल भेजा
पीलीबंगा | घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर देने के आरोपी प्रतापनारायण को मंगलवार को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में हनुमानगढ़ भेज दिया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मंगलाराम ने बताया कि आरोपी प्रतापनारायण को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश प्राप्त हुए।
बीते शनिवार की रात को क्षेत्र के एक ईंट भ_े पर काम करने वाले प्रतापनारायण ने मामूली कहासुनी के बाद आवेश में आकर अपनी 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी को लातों-घूसों से पीट-पीट कर मार डाला। सोमवार को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने से पूर्व थाने में बैठे प्रतापनारायण पुत्र तिवारीलाल जाति कठेरिया निवासी कलसान जिला कन्नौज (यूपी) के माथे पर इस घटना को लेकर शिकन भी नहीं थी। सवालों का बड़े आराम से हंसते हुए जवाब दे रहा था और जब आरोपी से उसके तीन मासूम बच्चों के बारे में पूछा गया तो उसने उनका हाल मालूम होने से इंकार कर दिया।
Post a Comment