Header Ads

test

किसानों ने दी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

पीलीबंगा | क्षेत्र में व्याप्त सेम समस्या से प्रभावित क्षेत्र के काश्तकारों ने समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होने पर आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए सोमवार को उपखंड अधिकारी होशियार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सेमग्रस्त चक 13, 18 व 19 एसपीडी, चक 13, 14, 15 जेडब्ल्यूडी व चक 75 हजार आरडी के काश्तकारों द्वारा दिए गए हवाले के मुताबिक उक्त चकों के काश्तकारों की कृषि भूमि की उपजाऊ क्षमता सेम से प्रभावित होने के कारण नष्ट होती जा रही है। प्रभावित काश्तकारों के पास उक्त भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि भी नहीं है। ज्ञापन के मुताबिक अगर शीघ्र ही प्रशासन द्वारा किसानों की इस समस्या का कोई समुचित हल नहीं निकाला गया तो समस्त कृषकों द्वारा आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सुभाष शर्मा, महावीर गोदारा, रामलाल पचार, गौरीशंकर शर्मा, कुंभाराम पचार, संजय गोदारा, धन्नाराम गोदारा, हुसैन खां व राजू सहारण आदि शामिल थे। 

No comments