एफडी की राशि हड़पने का आरोप
पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव निहालपुरा की एक महिला ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा पर एफडी की राशि व दस्तावेज खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि निहालपुरा निवासी हरबंस कौर पत्नी निर्मल सिंह ने परिवाद दायर किया कि उसने पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में 55 हजार रुपए की एफडी 60 माह की अवधि के लिए कराई थी, समयावधि पूर्ण होने पर उसे बैंक द्वारा कुल 79 हजार 747 रुपए का भुगतान किया जाना था। महिला ने आरोप लगाया कि विगत 30 अगस्त 2011 को वह पुत्री सिमरजीत कौर व पुत्र महेंद्र सिंह के साथ बैंक में गई तो वहां के एक कर्मचारी ने एफडी के सारे दस्तावेज रख लिए। इस संबंध में पुत्र ने शाखा प्रबंधक को अवगत करवाया। बावजूद इसके अभी तक एफडी का भुगतान नहीं किया गया है।
Post a Comment