Header Ads

test

मनरेगा कार्मिकों ने धरना दिया

पीलीबंगा | स्थायीकरण व छठे वेतनमान के अनुसार कार्मिकों को वेतन का भुगतान करने आदि मांगों को लेकर मनरेगा  कर्मिक  संघ ब्लॉक अध्यक्ष रिछपाल मंडा, सचिव सुशील झोरड़ व उपाध्यक्ष सुनील भोभिया के नेतृत्व में  कार्मिकों  ने पंचायत समिति कार्यालय के सामने धरना दिया। अध्यक्ष मंडा ने बताया कि मनरेगा संविदा कृमियों की मांगों को लेकर पूर्व में दिए ज्ञापनों व मांगपत्रों को लेकर राज्य सरकार ने कार्मिकों के प्रति कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। इसके चलते सोमवार से यह धरना शुरू किया गया। सचिव सुशील झोरड़ ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार मनरेगा कार्मिकोंको छठे वेतनमान के अनुसार वेतन का भुगतान कर रही है। जबकि राज्य सरकार इस संबंध में उदासीनता बरत रही है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। 

ये है मांगें :-

  • महानरेगा योजनांतर्गत कार्यरत समस्त कार्मिकों को नियमित किया जाए। 
  • एक अप्रैल से नियमित वेतन शृंखला लागू होने तक पारिश्रमिक छठे वेतनमान के आधार पर गणना कर अंतर राशि का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 
  • संविदा कर्मिकों द्वारा सेवा शर्तों के अनुरूप कार्य किए जाने पर भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा दखल अंदाजी की जाती है। द्वेषपूर्ण भावना से कार्यवाही कर सेवाएं समाप्त कर दी जाती है जो कि अनुचित है । जिला स्तर या राज्य स्तर पर जांच कमेटी बनाई जाए। 
  • बिना जांच के अब तक के हटाए गए कार्मिकों को पुन: बहाल किया जाए। 
  • कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन को प्राप्त 10 प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्घि की वसूली आदेशों को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए तथा प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए कार्यरत कार्मिकोंं को मनरेगा कार्मिको के समान मानते हुए नियमितिकरण की कार्रवाई की जाए। 

No comments