Header Ads

test

शिक्षण समिति, व्यापार मंडल व अभिभावकों की हुई बैठक : प्राध्यापिका सुजाता शर्मा को कालेज से निलंबित करने की मांग

पीलीबंगा | गत शुक्रवार को इंदिरा गांधी मेमोरियल बीएड कॉलेज की प्राध्यापिका द्वारा हटाई गई प्रिंसिपल प्रीतम कौर को वापस लाए जाने की मांग को लेकर प्राचार्य डॉ.जेपी सिंह के साथ शिक्षण समिति, व्यापार मंडल व छात्राओं के अभिभावकों की बैठक हुई। इसमें अभिभावकों ने छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए प्राध्यापिका सुजाता शर्मा को निलंबित करने की मांग की। अभिभावकों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो वे छात्राओं की फीस वापस करें। इस दौरान छात्राओं का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल ने प्रिंसिपल का कार्यभार कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह को सौंप दिया, लेकिन अभिभावक प्राध्यापिका सुजाता शर्मा को कालेज से निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे। सिद्धू ने बताया कि प्राध्यापिका सुजाता को नोटिस देकर उनसे जबाव तलब किया जाएगा। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। वार्ता में शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीतसिंह सिद्धू, व्यापार मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जिंदल व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह आदि शामिल थे। 

No comments