Header Ads

test

नींव खिसकी, भवन गिरते-गिरते बचा


कस्बे के वार्ड नौ में निर्माणाधीन भवन के तल को खोदते समय भवन की नींव खिसकने से गिरते-गिरते बची। भवन ढहने की स्थिति में होने से आसपास वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार भैरव मंदिर के पास निर्माणाधीन भवन की खुदाई के दौरान पड़ोसी तावणिया के मकान की नींव अचानक दरक गई। दीवार पुरानी होने के कारण उसमें जगह-जगह दरारें आ गई। तभी परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए। इस दौरान तहसीलदार अशोक शर्मा, पालिका के सफाई निरीक्षक अल्लाद्दीनखां मौके पर पहुंचे और पालिकाकर्मियों व पुलिस के जवानों की मदद से भवन को बचाने के लिए दीवारों पर लोहे के गाडरों की स्पॉट लगवा दी। जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया व वार्ड के नागरिकों ने दोनों पक्षों की समझाइश करवाकर भूमिगत बना रहे भवन मालिक को नुकसान की भरपाई करवाने के लिए पाबंद किया। दूसरी तरफ निर्माण के लिए भवन मालिकों द्वारा पालिका प्रशासन से अनुमति नहीं लिए जाने पर तहसीलदार ने पालिका को निर्माण करवा रहे मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

No comments