Header Ads

test

बस-कार की टक्कर, 13 घायल

पीलीबंगा। 34 एसटीजी के समीप एक ईट भट्ठे के सामने मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम करीब सात बजे रोडवेज बस व कार की टक्कर से कार चालक व बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल व नौजवान सभा अध्यक्ष अमित नायक ने बताया कि बस सूरतगढ़ से पीलीबंगा आ रही थी। ईट भट्ठे के सामने पुल से मुख्य मार्ग पर आते समय तेज गति से आ रही बस की कार से टक्कर हो गई। हादसे में सूरतगढ़ निवासी सुरेन्द्र बाघला घायल हो गए।

बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। बस में सवार 12 जनों को चोटें आई हैं। एक वैन चालक हरजीराम वर्मा ने घायलों को सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। घायल सुरेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।

No comments