Header Ads

test

यूरिया के लिए हंगामा

पीलीबंगा. यूरिया की किल्लत के चलते बुधवार को किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को तहबाजारी के सामने एक दुकान पर खाद के थैले वितरण में कथित मनमाने रवैये को लेकर गुस्साए किसानों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे उपखंड अघिकारी करतार सिंह मीणा व तहसीलदार अशोक शर्मा ने किसानों को पर्ची देकर यूरिया वितरित कराई।

किसान रायसिंह मूंड व भीमसैन ने बताया कि वितरण व्यवस्था सही नहीं होने से किसानों में आक्रोश में आ गए। क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष भंवर लाल गोदारा ने बताया कि बुधवार को हर किसान को दो थैले यूरिया दी गई। किसानों के हंगामा करने पर अघिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी।

No comments