Header Ads

test

सेवा में जुटे रहे सैकड़ों सेवादार

गोलूवाला | स्थानीय शाह सतनाम जी गल्र्स शिक्षण संस्थान में छात्राओं की बढ़ रही संख्या के मद्देनजर मंगलवार को कन्या छात्रावास के विस्तार का कार्य शुरू हुआ। डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने नींव का पत्थर रखकर कार्य का शुभारंभ किया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में सेवादार सेवा कार्य में जुट गए। ईंट, सीमेंट, बजरी लाने के लिए सेवादारों में होड़ सी लग गई। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे हजारों लोगों में राजमिस्त्री भी शामिल हैं जो सेवा में लगे हुए हैं। छात्राएं भी सुबह ही निर्माण स्थल पर पहुंच गईं। इन छात्राओं में बीए, एमए, एमबीए और नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ी छात्राएं भी शामिल थी। जानकारी के अनुसार शाह सतनाम जी कन्या छात्रावास को दो मंजिला बनाया जा रहा है। इस छात्रावास में कमरों की संख्या पहले से दोगुणी 80 की जा रही है। इसके अलावा मैस हाल को भी डबल फ्लोर किया जा रहा है। लैब का भी विस्तार किया जाएगा। छात्रावास में वातानुकूलित कमरें भी बनाए जा रहे हैं। 
करते हैं जो सेवा, रहता कोई गम नहीं 
डेरा प्रमुख ने कहा कि जो सेवादार तन-मन-धन से सेवा करते हैं, वे ही मालिक के प्यारे होते हैं। उन्हें किसी प्रकार का गम नहीं रहता। मालिक उन्हें खुशियों से नवाज देता है। उन्होंने फरमाया कि बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के वचन है कि डेरा सच्चा सौदा में सदा करंटी-तेसी चलती रहेगी। इस दौरान कविराज भाइयों ने 'जो प्रेम मालिक का पाए...', 'चले सेवा दिन-रात...' शब्द भी सुनाए। 

No comments