Header Ads

test

विद्यालय में 10 पद रिक्त


पीलीबंगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या सहित 10 पद रिक्त होने से पढ़ाई नहीं हो रही इससे छात्राएं परेशान है। विद्यालय में 850 छात्राएं अध्ययनरत है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में प्रधानाचार्य, 3 व्याख्याता, 2 लेब सहायक, 3 द्वितीय श्रेणी अध्यापक व 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद रिक्त है। इसी प्रकार 650 छात्राओं को  कम्प्यूटर विषय पढ़ाने के लिए निजी कंपनी ने 3500 रूपए प्रतिमाह मानदेय पर एक ही प्रशिक्षक लगाया हुआ है। जिससे अघिकांश छात्राएं संबंघित पाठयसामग्री को समझने से वंचित रह जाती हैं। 
" पद रिक्त होने से शाला प्रशासन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कम्प्यूटर विषय को पढ़ाने के लिए कंपनी को एक अतिरिक्त प्रशिक्षक नियुक्त करना चाहिए। "
सीमा झांब कार्यवाहक प्रधानाचार्य        
" राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती सरकार के आदेश व नियमानुसार होती है। रिक्त पदों की भर्ती को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। कम्प्यूटर प्रशिक्षक की नियुक्ति प्राइवेट कम्प्यूटर कंपनी कर रही है। "
मोहनलाल स्वामी  अतिरिक्त जिला शिक्षा अघिकारी (माध्यमिक), हनुमानगढ़

No comments