Header Ads

test

जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में आयोजित स्पोटर्स मीट

पीलीबंगा | जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही स्पोटर्स मीट का उद्घाटन संस्था संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान परमवीर सिंह एवं महिमा चौधरी के साथ स्पोटर्स मशाल की बैटन लेकर प्ले ग्राउंड का भ्रमण किया। गुरुवार को मार्चपास्ट में बैंड के साथ-साथ चारों सदस्यों ने अपने-अपने प्रतिभागियों के साथ परेड में भाग लिया। इसमें ग्रीन हाऊस को अंकिता कालड़ा, ब्लू हाऊस को महक अग्रवाल, रैड हाऊस को मुस्कान गर्ग एवं येलो हाऊस को शालिनी सोनी ने लीड किया। लीडर परमवीर सिंह ने खेलों को बिना किसी भेदभाव के खेलने की शपथ ली। संजू शर्मा ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। मुस्कान गर्ग एंड पार्टी द्वारा स्वागत ज्ञान, अंकिता कालड़ा एंड पार्टी द्वारा जीनियस सांग की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा आहूजा ने बॉल उछालकर बॉलीवाल मैच का भी उद्घाटन किया। यह मैच विद्यालय के अध्यापकों व छात्रों के बीच खेला गया। छात्रों ने अध्यापकों को 10-9 से पराजित किया। संस्था निदेशक पवन बांगड़वा एवं प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। अंतिम मैच छात्राओं व अध्यापिकाओं के बीच कबड्डी का हुआ, जिसमें 17-11 से अध्यापिकाएं विजयी रहीं। मंच संचालन प्रकाश सिंह, ममता, प्रकाश बिश्नोई, प्रियंका सिंगला एवं डिंपल ने संयुक्त रूप से किया। 

No comments