Header Ads

test

विद्यालय को भेंट किए पंखे

पीलीबंगा | गांव पीलीबंगा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को ग्रामवासियों ने बुधवार को जन सहयोग से आठ पंखे भेंट किए। शाला प्रधानाध्यापक राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि भारतीय किसान संघ के प्रेम बेनीवाल, विजय बेनीवाल, पूर्व सरपंच मुखी देवी चालिया, दौलतावाली सरपंच सार्दुल सिंह भादू, तरुण संघ अध्यक्ष प्रह्लाद फगोडिय़ा, अंबेडकर संघ के अध्यक्ष रामेश्वर चालिया व पूर्व सरपंच मनफूल राम भांभू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments