Header Ads

test

हनुमानगढ़-जयपुर-कोटा होली-डे स्पेशल एक्सपे्रस में आरक्षण बंद !

पीलीबंगा। हनुमानगढ़-जयपुर-कोटा होली-डे स्पेशल एक्सपे्रस गाड़ी के भविष्य को लेकर एक बार फिर
संशय उत्पन्न हो गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन (एनडब्ल्यूआर) ने 14 सितम्बर से होली-डे स्पेशल
में आरक्षित यात्रा के लिए बुकिंग बंद कर दी है। यह गाड़ी बंद होती है तो हनुमानगढ़ का जयपुर व
कोटा से रेल सम्पर्क कट जाएगा।

हनुमानगढ़-जयपुर मीटरगेज रेल लाइन बंद होने पर रेलवे ने तीन साल पहले ब्रॉडगेज रेल लाइन पर
जयपुर के लिए वाया बीकानेर होली-डे स्पेशल शुरू की थी। तब से इस गाड़ी में यात्रियों की भारी भीड़
रही है।

इसी कारण समय-समय पर रेलवे प्रशासन की तरफ से इसकी अवधि बढ़ाई जाती रही है। जून में इसे
छह माह के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन कम्प्यूटर पर 14 सितम्बर के बाद आरक्षित यात्रा की
बुकिंग नहीं हो रही है। हालांकि इस संबंध में स्थानीय स्टेशन पर लिखित में कोई आदेश नहीं पहुंचा है।

सौंपा ज्ञापन: हनुमानगढ़ विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के
महाप्रबन्धक के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसमें होली-डे स्पेशल एक्सपे्रस को नियमित
करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि इस रेलगाड़ी से क्षेत्रवासियों को जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध है,
इसके बंद होने से निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी बढ़ेगी। प्रतिनिधि मंडल में राम सिंह सिद्धू, विजय
बलाडिया, सोमप्रकाश अग्रवाल, जयपाल जैन, किशन पुरोहित आदि शामिल थे।
जयपुर-कोटा के लिए एकमात्र गाड़ी: हनुमानगढ़ से जयपुर एवं कोटा के लिए होली-डे स्पेशल एकमात्र
रेलगाड़ी है। इस कारण गाड़ी में हमेशा भीड़ रहती है। रेलगाड़ी बंद होने पर क्षेत्रवासियों का जयपुर व
कोटा के लिए रेल से सम्पर्क कट जाएगा।

इनका कहना है
होली-डे स्पेशल को बंद नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को इस सम्बन्ध में रेलमंत्री से मुलाकात की
जाएगी।
भरतराम मेघवाल, सांसद श्रीगंगानगर

जयपुर व कोटा के लिए नियमित रेलगाड़ी चलाई जानी चाहिए।
- सोमप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संगठन

होली-डे स्पेशल को नियमित करवाने के लिए उच्च स्तर पर मुद्दे को उठाया जाएगा।
विनोद कुमार, विधायक हनुमानगढ़

प्रस्ताव भिजवाया
होली-डे स्पेशल रेलगाड़ी का समय बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भिजवा दिया गया है।
महेन्द्र सिंह मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, बीकानेर

No comments