पानी चोरी करने वाले भागे, पाइपें मिलीं
पीलीबंगा। एसजीआर माइनर में गुरूवार को पाइपें लगाकर पानी चोरी कर रहे अज्ञात लोगों को किसानों ने
पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भाग निकले। किसानों ने मौके पर मिलीं दो पाइपें जल संसाधन विभाग
के सहायक अभियंता को सौंप दी। चक 15 एसजीआर के काश्तकार सूर्यप्रकाश व मांगीलाल ने बताया कि
एसजीआर माइनर में चक 2 एसजीआर ए के मोघे के पास गुरूवार पाइपें लगाकर पानी की चोरी की जा
रही थी।
कई किसान मौके पर पहुंचे तो पानी चोरी कर रहे लोग भाग गए। सहायक अभियंता विक्रमजीतसिंह ने
बताया कि पटवारी को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं।
टेल के किसान परेशान : किसानों ने बताया कि पानी चोरी होने के चलते टेल के किसानों को सिंचाई
पानी नहीं मिल रहा है। इससे उनकी फसलें चौपट हो रही हंै।
पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भाग निकले। किसानों ने मौके पर मिलीं दो पाइपें जल संसाधन विभाग
के सहायक अभियंता को सौंप दी। चक 15 एसजीआर के काश्तकार सूर्यप्रकाश व मांगीलाल ने बताया कि
एसजीआर माइनर में चक 2 एसजीआर ए के मोघे के पास गुरूवार पाइपें लगाकर पानी की चोरी की जा
रही थी।
कई किसान मौके पर पहुंचे तो पानी चोरी कर रहे लोग भाग गए। सहायक अभियंता विक्रमजीतसिंह ने
बताया कि पटवारी को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं।
टेल के किसान परेशान : किसानों ने बताया कि पानी चोरी होने के चलते टेल के किसानों को सिंचाई
पानी नहीं मिल रहा है। इससे उनकी फसलें चौपट हो रही हंै।
Post a Comment