Header Ads

test

फोर लेन के निर्माण कार्य में हो रहा है घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, टोल नाके पर अवैध वसूली !

पीलीबंगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी फोर लेन सड़क पर बने नवनिर्मित डिवाइडर बनते ही टूटने लगे हैं मार्ग पर काफी दूर तक के डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते इन डिवाइडरों की यह दुर्दशा हो गई है। लोगों का आरोप है कि फोर लेन के मध्य बने डिवाइडर निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं। इनकी उळंचाई काफी कम है व फोर लेन के पूरा बनने पर ही टोल नाके पर वसूली होनी चाहिये जबकि इस मार्ग पर फोर   लेन का कार्य काफी अधूरा पड ा है फिर भी सूरतगढ  व पीलीबंगा के मध्य स्थित टोल नाके पर वसूली की जा रही है जबकि नियमानुसार नई सड क बनने पर ही वसूली की जा सकती है जबकि यह वसूली कुछ समय से बिल्कुल अवैध की जा रही है। फोर लेन का कार्य शुरू होते ही पुरानी सड क का अस्तित्व तो मिट ही गया था फिर उस पर वसूली किस बात की की जा रही है। यह बताने को कोई भी तैयार नहीं है।
Source: KRISH SANDESH

No comments