Header Ads

test

टांका लगाणा पड़सी !!

पीलीबंगा में कुछ निजी चिकित्सकों की नासमझी के चलते मरीज कई-कई बार साधारण सी चोट पर इनसे टांके लगवाने को मजबूर हो जाते हैं। किसी भी दुर्घटना से अगर थोड ी सी भी चोट लग जाती है तो ये चिकित्सक बिना देखे ही कंपाउडर को आदेश दे देते हैं कि फोरन टांके लगा दो जबकि चोट बिल्कुल मामूली साधारण सी ही होती है जब मरीज के परिजन डॉ.को बताते हैं कि आप खुद देखकर बतायें चोट बिल्कुल साधारण है। मामूली सा जखम है तो डॉक्टर देखकर कहता है अच्छा इसकी मरहम पट्‌टी कर दो, अगर यहां पर मरीज के परिजन कुछ ना बोले तो कईयों के तो साधारण सी चोट में ही टांके लगा दिये जाते हैं। टांके लगा देना तो इन लोगों के लिये साधारण सी बात हो गई है। ये अप्रशिक्षित डॉ.लोग यह देखने की जहमत नहीं उठाते कि इससे मरीज को, उसके परिजन को कितनी कठिनाईयों से गुजरना पड ेगा इसकी चिंता इन लोगों को बिल्कुल नहीं है।
 
Source: KRISH SANDESH

No comments