कांग्रेस सरकार किसान विरोधी !
पीलीबंगा। किसान की खुशहाली से ही देश, समाज और परिवार खुशहाल होगा। ये बात वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल जाट ने आज कृषक विश्राम गृह में प्रैस वार्ता में कही। उन्होंने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी और बेईमान बताया। जाट ने किसानों की समस्याओं को लेकर बीकानेर संभाग की हनुमानगढ़ टाउन में 21 जून को महापंचायत करवाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को सभी फसलों का खरीद केन्द्र बनाए जाने की मांग पर सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से किसानों को गेहूं खरीद में बारदाना उठाव व भुगतान की समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों को लामबंद होने की बात कही। जाट ने राज्य सरकार को अपनी घोषणा के अनुरूप कृषि उत्पादों का उचित मूल्य तय करने के बयान को झूठा करार देते हुए किसानों को लूटने का दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि किसान खाद, बीज, कीटनाशकों की खरीद के लिये दर-दर भटकने को मजबूर है। उन्होंने फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीद करने, ग्राम सेवा सहकारी समितियों का सुचारू संचालन, बीजों की कालाबाजारी बंद कराने, फसलों के उठाव व बारदाने की स्थिति में सुधार कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर महापंचायत की घोषणा तथा आयोजन की जानकारी दी। 21 जून को उक्त महापंचायत में बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू जिले के सभी किसानों से भाग लेने की अपील की गई। प्रैस वार्ता में विनोद धारणियां, कुलदीप लखासर, कृष्ण जाखड़, कुलदीप जाखड़, ओम सैन, सुनील सैन, विनोद मंडा सहित कई नेताओं ने भाग लिया।
इससे पूर्व शनिवार सुबह रामपाल जाट ने पीलीबंगा क्षेत्र के विभिन्न गांवों कालीबंगा, दौलतांवाली, 44 एनडीआर में जनसभा कर 21 जून हनुमानगढ़ टाउन में प्रस्तावित किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील किसानों से की। उधर, पीलीबंगा गांव के गुवाड़ में रखी जनसभा में रामपाल जाट ने किसानों को समस्याओं के हल हेतु एकजुट हो कार्य करने की अपील की। उन्होंने यहां भी किसानों की समस्याओं का खुलकर जिक्र किया। भारतीय किसान संघ के विभाग उपाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल ने कृषक हितों की रक्षा व उनके अधिकारों बारे बताया। सभा में डॉ. लक्ष्मी नारायण बेनीवाल, देवीलाल, सरपंच द्रोपती मेघवाल (खोडा), भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, ओमप्रकाश नेहरा, विजय बेनीवाल, दौलतांवाली सरपंच सार्दुल भादू, मुख्त्यार सिंह पटवारी आदि ने भी विचार रखे। यहां श्री जाट ने 'जागो और जगाओÓ का नारा देते हुए 21 जून को हनुमानगढ़ टाउन में प्रस्तावित किसान पंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
इससे पूर्व शनिवार सुबह रामपाल जाट ने पीलीबंगा क्षेत्र के विभिन्न गांवों कालीबंगा, दौलतांवाली, 44 एनडीआर में जनसभा कर 21 जून हनुमानगढ़ टाउन में प्रस्तावित किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील किसानों से की। उधर, पीलीबंगा गांव के गुवाड़ में रखी जनसभा में रामपाल जाट ने किसानों को समस्याओं के हल हेतु एकजुट हो कार्य करने की अपील की। उन्होंने यहां भी किसानों की समस्याओं का खुलकर जिक्र किया। भारतीय किसान संघ के विभाग उपाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल ने कृषक हितों की रक्षा व उनके अधिकारों बारे बताया। सभा में डॉ. लक्ष्मी नारायण बेनीवाल, देवीलाल, सरपंच द्रोपती मेघवाल (खोडा), भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, ओमप्रकाश नेहरा, विजय बेनीवाल, दौलतांवाली सरपंच सार्दुल भादू, मुख्त्यार सिंह पटवारी आदि ने भी विचार रखे। यहां श्री जाट ने 'जागो और जगाओÓ का नारा देते हुए 21 जून को हनुमानगढ़ टाउन में प्रस्तावित किसान पंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
Post a Comment