Header Ads

test

टोल टैक्स बंद करने की मांग


हनुमानगढ । बॉर्डर रोड ऑग्रेनाईजेशन के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता जेआर डागला ने हनुमानगढ-पीलीबंगा-सूरतगढ मार्ग पर सडक निर्माण के दौरान टोल-टैक्स बंद करने की मांग की है। डागला ने राज्य सरकार को भेजे ज्ञापन में कहा कि सडक निर्माण के चलते आवागमन बाधित है और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। ऎसे में टोल टैक्स वसूल करना उचित नहीं है।


No comments