Header Ads

test

ग्राम पंचायतों में निर्माण की अड़चनें दूर हों

पीलीबंगा। ग्राम पंचायतों में सामग्री प्रणाली की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से प्रभावित हो रहे कार्यों को लेकर जिला सरपंच एसो. ने बलवीर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिला कलक्टर के आदेशानुसार जिले की ग्राम पंचायतों में सामग्री मद में क्रय की टेण्डर प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही तीन बार रिवाइज होने व टेण्डर प्रक्रिया तीसरी बार निकालने से कार्यों के प्रभावित होने का उल्लेख किया गया है। सरपंच रिवाइज रेट पर सामग्री खरीदकर कार्य करने को तैयार है। ग्राम पंचायतों में ठप पड़े कार्यों को गति प्रदान करने के लिए टेण्डर प्रक्रिया को प्रमुखता से निरस्त करवाने की बात कहते हुए सरपंचों को रिवाइज दरों पर सामग्री क्रय का आदेश देने की भी बात कही।

No comments