Header Ads

test

18 एसपीडी में खुलेगा ख्याली का आधुनिक स्कूल

पीलीबंगा क्षेत्र में विगत कई वर्षों से उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से सुसज्जित आधुनिक तौर तरीकों से शिक्षा देने वाले किसी नवीनतम विद्यालय की समस्या का अब समाधान हो गया है जिसके लिये पहल की है क्षेत्र के प्रसिद्ध हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने। हनुमानगढ़ के सम्राट होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज ख्याली ने इस बारे जानकारी देते बताया कि उनके पैतृक स्थल चक 18 एसपीडी में खोले जा रहे इस विद्यालय में सैनिक स्कूल पैटर्न पर पहली कक्षा से पढ़ाई शुरू होगी। 21 बीघा भूमि के विशाल भू भाग में विद्यालय हेतु 14 कक्षा कक्ष एवं 8 कमरे एडमिनिस्ट्रेशन ब्लाक के रूप में तैयार हो गए हैं और बाकी काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। चौधरी रावता राम चेरिटेबल मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से संचालित इस स्कूल का नाम ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल होगा, जो पूर्णतया सैनिक स्कूल पैटर्न पर होगा और यहां के विद्यार्थियों के लिए एनडीए में प्रवेश लेना आसाना होगा। ख्याली ने बताया कि इस वर्ष प्राइमरी सैक्शन शुरू किया जाएगा तथा अगले वर्ष से सीनियर सैक्शन की छठी कक्षा प्रारंभ की जाएगी। परिसर में सीनियर सैक्शन की प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग कुल 7 छात्रावास, उत्तर भारत का सबसे बड़ा तथा 1200 सीटों वाला ऑडिटोरियम, विभिन्न खेल मैदान तथा स्टाफ के लिए मुंबई स्टाइल पर रेजिडेंसियल टॉवर बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षण की नवीनतम तथा मनोरंजक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Source:seema sandesh

No comments