Header Ads

test

सैन समाज ने लगाई प्रधानमंत्री से गुहार


सैन समाज की राष्ट्रीय नाई जागृति मंच पीलीबंगा के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मेल भेजकर अवगत कराया कि कोविड-19 के चलते लोक डाउन में सैन समाज ने भी अपनी-अपनी दुकानें बंद करके पूरा साथ दिया है । लेकिन सैन समाज के अधिकतर लोग ताजा कमा कर खाने वाले हैं जिसके कारण उनके द्वारा अपने परिवार के पालन में समस्या हो रही है । अधिकतर दुकानदार किराए की दुकानों के माध्यम से काम कर रहे हैं और अधिकतम समाज मध्यम वर्ग में आता है जिसके कारण उनके रोजमर्रा के साधन को प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो रही है, अतः आपसे सैन समाज की ओर से निवेदन है कि आप सैन समाज के दुकानदारों की भी अन्य दुकानदारों की तरह राहत प्रदान करें ।
सुरेंद्र सैन मानते हैं कि हमारा काम काफी नजदीकी होने से कारण कोरोना का ज्यादा डर है, फिर भी हम लोग जरूरी सुरक्षा उपकरण के साथ काम करने को तैयार है । सैन का कहना है - सरकार इन दुकानदारों को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जिससे इनको अपने परिवार के पालने में परेशानी ना हो । करीब करीब 1.5 महीने से घर में  रहने के कारणवश बिना काम धंधे होने से बिजली बिल, पानी बिल और दुकानों के किराए भरने में भी परेशानी हो रही है । सैन समाज स्वाभिमानी समाज है, और किसी प्रकार से सरकार से किसी राहत की चाहत नही रखते लेकिन हम सबको घर परिवार के पालन की जिम्मेदारी भी निभानी है, आज के हालत में यह अत्यंत मुश्किल हो रहा है । 

No comments