Header Ads

test

260 वां तेरापंथ स्थापना दिवस मनाया गया

पीलीबंगा : दिनांक 14 ,15, 16 को  पीलीबंगा तेरापंथ सभा, महिला मंडल,युवक परिषद  द्वारा स्थानीय जैन भवन में आचार्य भिक्षु का जन्मोत्सव, बोधि दिवस और 260 वां तेरापंथ स्थापना दिवस मनाया गया ।

   आचार्य भिक्षु के जन्मोत्सव के दिन धम्मजगरणा की गई ।

    बोधि दिवस के दिन= सामूहिक सामायिक की गई ।

     तेरापंथ स्थापना दिवस के दिन -

     ऑनलाइन भिक्षुदर्शन प्रतियोगिता में काफी सख्या में प्रतियोगीयो ने उत्साह से  भाग लिया ।  

     रात्रिकालीन कार्यक्रम में पक्खी का प्रतिक्रमण के पश्चात मुख्य कार्यक्रम हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत राजकुमारजी छाजेड़ द्वारा मंगलाचरण से हुई । तत्पश्चात ओमजी पुगलिया ने प्रेक्षाध्यान करवाया और सामूहिक ॐ भिक्षु का जप किया गया । कार्यक्रम में रोचकता लेन के लिए खुला प्रश्नमंच का आयोजन भी हुआ जिसमें भिक्षु स्वामी के जीवन से सम्बंधित  प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाले विजेता को उत्साहवर्द्धन हेतु पारितोषिक भी दिया गया ।  पुष्पाजी नाहटा ने  स्वामी जी की के जीवन को याद करते हुए अपनी भावना प्रकट की वही प्रीति डाकलिया, विनोद देवी छाजेड़ ,जेठी देवी दुगड़,सुभाष जैन, सतीश पुगलिया ने गीतिका और विचारों के माध्यम से भावना प्रकट की । मंच का संचालन देवेंद्रजी बांठिया ने किया । कार्यक्रम में तेयुप के उपाध्यक्ष राजकुमार बैद का सहयोग भी सराहनीय रहा ।


No comments