Header Ads

test

कोरोना : ठगा सा महसूस कर रहा पूरा विश्व

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. दुनिया के विभिन्न देशों में हर रोज कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका, ईरान, इटली, जापान, जर्मनी समेत में कई देशों में कोरोना वायरस (Corona virus) ने कोहराम मचा दिया है. दुनिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, 27850 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं | चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के करीब 200 देशों में ऐसी तबाही मचा दी है | 
Corona Virus Outbreak Death Toll Over 2700 in China - पूरी ...

भारत में भी 15 अप्रैल तक lockdown का ऐलान हो चूका है | जरूरतमंद एवं रोजमर्रा की चीजों को छोड़कर सब सामान की सप्लाई पर रोक लग चुकी है उसी दौर में चीन में व्यापार शुरू हो गए| जहा मरीजो की संख्या 80000 के भी पार हो गयी वहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिचालन शुरू हो गया | जहा दुबारा पर्यटन स्थल खुल गए , होटल, सिनेमा होल ,रेस्टोरेंट खुलने की इजाजत वहा की सरकार ने दे दी है | 

दिलचस्प  है कि चीन में अब एक भी केस नहीं बढ़ रहा बल्कि पुरे विश्व में मेडिकल किट, वेंटीलेटरस , मास्क , oxigen सिलेंडर की सप्लाई की बात कर रहा है | G-20 की बैठक में भी कोई भी देश का प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति दोषी चाइना के राष्ट्रपति से सीधे तोर पर इस महामारी के बारे में बात करने से  बच रहा था |  कोरोना को चाइना वायरस का नाम देने वाले भी अब चाइना की तरफदारी में उतर आये है |  अपने ही बीमार संक्रमित लोगो को गोली से मार देने की कोर्ट में अपील करने वाले देश की WHO द्वारा उसके किये जाने महामारी के रोकने के प्रयासों की सरहाना किया जाना , कही न कही  दाल में कुछ काला है |


#कोरोनावायरस
#coronavayras
#corona
#COVID-19

No comments