पीलीबंगा प्रीमियर लीग-4: क्वार्टर फाइनल मैचों में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी
पीलीबंगा| पीलीबंगा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में नॉक आऊट आधार पर आयोजित की जा रही पीलीबंगा प्रीमियर लीग-4 के पांचवे दिन गुरुवार को प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर मैच में आरआर स्पोर्ट्स दिल्ली व स्टार संघ की टीमों के मध्य खेला गया। प्रवक्ता जिम्मी रतन ने बताया कि आ.आर स्पोर्टस दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कुंज शर्मा ने 57 व सुनील ने 46 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य की पीछा करने उतरी संघर की टीम मात्र 59 रनों पर ढेर हो गई। संघर की तरफ से मात्र हरदीप ने 23 रन बनाते हुए संघर्ष्ष किया। दिल्ली की तरफ से विजय ने 5 व सुनील ने 4 विकेट लिए। दिल्ली के सुनील को 46 रनों की बेहतरीन पारी खेलने व संघर के 4 विकेट लेने पर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच संगरिया व रैड रॉक दिल्ली के मध्य खेला गया। दिल्ली की टीम ने 19.5 ओवरों में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से विरेन्द्र ने 27, लक्की ने 23 व सागर शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली। संगरिया की तरफ से अरुण ने 5 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी संगरिया की टीम 16 ओवरों में मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संगरिया की तरफ से प्रदीप ने 16 व आकाश दीप ने 19 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से अमन खत्री ने संगरिया के 3 व दीपक राणा ने 2 खिलाडिय़ों को आउट किया। दिल्ली के अमन को 18 रन व 3 विकेट लेने पर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। दोनों खिलाडिय़ों को मुकेश गोयल, आयोजक कमेटी के मुख्य सदस्य अनिल सोनी, पूर्व पार्षद सुभाष जैन, राजू भार्गव व प्रवीण गोदारा ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Post a Comment