Header Ads

test

पंचायत स्तर पर संविदाकर्मियों को शामिल करने की मांग

पीलीबंगा| वर्षों से ग्राम पंचायतों में अल्प मानदेय पर काम करने वाले लोक शिक्षा कर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा मांगी गई सूचना में नाम जोड़ने को लेकर प्रेरक संघ ने गुरुवार को विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार राजस्थान में 1 जनवरी 2005 से 31 मार्च 2009 तक राजकीय स्कूलों में महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय के रूप में प्रेरकों ने नियमित कार्य किया। उसके बाद 1 मई 2011 से 31 मार्च 2018 तक लोकशिक्षा केंद्र बनाकर ग्राम पंचायतों में नियमित कार्य संविदा कर्मी के रूप में किया गया। इन पंचायतों में साक्षरता के अलावा स्वच्छता अभियान, पशु गणना, जनगणना, राशनकार्ड बनाना, नरेगा के जॉब कार्ड बनाना, प्लस पोलियो अभियान, वोट बनाने, ग्राम पंचायतों में मकान बनाने के लिए सर्वे करना आदि कार्यों में अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ब्लॉक लोक शिक्षाकर्मी गुरुवार को पंचायत समिति पहुंचकर विकास अधिकारी के नाम का ज्ञापन पंचायत प्रसार अधिकारी वीरेंद्र को सौंपते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संविदाकर्मियों की चाही सूची में सम्मिलित करने की मांग की। इससे पूर्व लोक शिक्षा प्रेरक संघ की ब्लॉक स्तर की बैठक संजय पार्क में अनिल बिश्नोई व मंजू शर्मा के नेतृत्व में हुई। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल धारणिया, मंजू शर्मा, कमलजीत सिंह, साधूराम, जवाहरलाल, मोहनलाल, दौलतराम, पुष्पा, पूजारानी, अल्पना, संतोष सहित अनेक प्रेरक मौजूद थे।

No comments