Header Ads

test

युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी देनी चाहिए

पीलीबंगा| नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार को नेहरू युवा मंडल पीलीबंगा गांव के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा संसद का आयोजन अटल सेवा केंद्र सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपीसी राजस्थान सरकार के कार्यकारी सचिव एवं जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति हनुमानगढ़ के सदस्य दलीप वर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच गीता देवी, गौशाला अध्यक्ष भागीरथ बेनीवाल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं की प्रत्येक क्षेत्र में महत्ती भूमिका रहती है और युवा प्रत्येक कार्य करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में फैली व्याप्त समस्याओं को उठाना चाहिए और उनका निराकरण विभिन्न एजेंसियों या व्यक्तियों के माध्यम से करवाने का प्रयास किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष इंद्राज पंवार, कमलेश, पंकज, धनराज, रमेश, विनोद, प्रकाश, सुनील, राजेंद्र ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल द्वारा आयोजित सामान्यज्ञान प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए

No comments