Header Ads

test

बसों व ट्रकों से 780 लीटर डीजल चोरी, मालिकों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की

पीलीबंगा| कस्बे में बुधवार रात को नए बस स्टैंड व तीन बत्ती चौक पर खड़ी बसों व ट्रकों में से चोरों द्वारा डीजल टैंकों के ताले तोड़कर डीजल चोरी कर ले गए। गुस्साए बस व ट्रक मालिकों ने गुरुवार को थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित बस संचालक जसपाल ने बताया कि उसके पास गुरुवार प्रात: 4:30 बजे चौकीदार का फोन आया कि उसकी बस की डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है। उसने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो उसकी बस से डीजल चोरी होने का पता लगा। उसने अन्य वाहन संभाले तो देखा कि अन्य बसों के भी डीजल टंकी के ताले टूटे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सभी बसों के मालिक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विभिन्न बसों व ट्रकों से कुल 780 लीटर डीजल चोरी होना पाया। बस व ट्रक संचालकों ने थाना प्रभारी से अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में जसपाल सिंह अरोड़ा, अनिल कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार, हेमंत चावला सहित अनेक बस व ट्रक ऑपरेटर्स शामिल थे।

No comments