जिप्सम का अवैध खनन करने का आरोप पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग
पीलीबंगा| बड़ोपल बारानी की सरकारी भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा लगातार जिप्सम का अवैध खनन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीण सुशील मेघवाल, मुस्ताक अली, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि सरकारी भूमि पर से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन व खनन विभाग को अवगत करवाने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही। इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन की शिकायत जब भी पुलिस प्रशासन व खनन विभाग को की जाती है उसी समय सूचना खनन माफियाओं को मिल जाने से मौके पर कार्रवाई नहीं हो पाती। ग्रामीणों ने राज्य सरकार से खनन स्थल पर पुलिस चौकी स्थापित की मांग की है।
Post a Comment