Header Ads

test

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पीलीबंगा| एकता मंच एवं उपखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार देर शाम को गंगा पैलेस में सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा पश्चिमालाप कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र व गोवा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कलेक्टर जाकिर हुसैन, अध्यक्ष विधायक धर्मेंद्र मोची व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा थे। कार्यक्रम में एसडीएम जय सिंह मेघवाल ने मतदान करने की शपथ दिलवाई। संस्था अध्यक्ष राजेश गोयल ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रमुख ज्ञान सिंगला के अनुसार रोबिन गर्ग, वर्षा, प्रियंका गुप्ता, नेहा गोयल, सिमरन फुटेला, शिवानी मरेजा, करीना सिंगला, विशाल चमडिय़ा, गौरव जौहरी, सिमरन जीत सिंह, मनोज कुमार, मोहनलाल, राहुल कुमार, संजय कुमार, रजनी, सोनू रानी, वर्षा वर्मा, गायत्री जयपाल, संदीप कुमार, दीपांशी अग्रवाल, रवि बंसल, रोहित कुमार, उग्रसैन सिहाग, सचिन शर्मा, संतोष बिश्नोई, रामप्रकाश सैनी, बिंदू वर्मा, कंचन बजाज, पूजा, जसराम, मनीषा बालान, राहुल कुमार, कृष्णकन्हैया, पवन राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। मंच संचालन पंकज खंडेलवाल ने किया। समारोह में पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी, शिक्षण समिति अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल, श्री गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल, तहसीलदार आदूराम मेघवाल, पालिका ईओ पूजा शर्मा, समाजसेवी लालचंद भादू, पंचायत समिति विकास अधिकारी हुकम सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।
    वहीं भारत विकास परिषद उत्तर प्रांत शाखा पीलीबंगा द्वारा शनिवार को वार्ड 16 में स्थित संजय पार्क में गणतंत्र दिवस मनाया गया । संस्था संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण कर की । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी । इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । वहीं परिषद द्वारा शनिवार को अरोड़वंश धर्मशाला में प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक स्वाइन फ्लू रोधक आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया |
      अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल पीलीबंगा ने  कन्या सुरक्षा सर्किल पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज 26 जनवरी प्रातः 9:00 बजे  झंडारोहण का कार्यक्रम रखा । महिला मंडल की अध्यक्षा विनोद देवी बांठिया द्वारा झंडा रोहण किया गया । तत्पश्चात मिठाई वितरित की गई ।  कार्यक्रम में सकल जैन समाज के अध्यक्ष  मूलचंद बांठिया, महिला मंडल की कोषाध्यक्ष  राजबाला जैन  प्रीति डाकलिया  ज्योति देवी  प्रेमलता  पटावरी  रुमन चोपड़ा  हेमलता डाकलिया चंद्रकला दफ्तरी कन्या मंडल से  मीनाक्षी बांठिया , बबीता जैन , मधु जैन ,तेरापंथ सभा के मंत्री महेंद्र जी नौलखा , युवक परिषद के उपाध्यक्ष  रूपेश सुराणा, मंत्री  सतीश पुगलिया , प्रदीप दफ्तरी अनिल डाकलिया मोहित डाकलिया  आदि भी उपस्थित थे ।

No comments