Header Ads

test

ऑटो रिक्शा में कॉलेज जा रही थीं छात्राएं, ट्रक चालक मौके से फरार

पीलीबंगा गांव से कस्बे के एक निजी कॉलेज में अध्ययन के लिए आ रहीं छात्राओं का ऑटो रिक्शा गुरुवार सुबह ट्रक से टकरा गया। इस दौरान भिड़ंत से ऑटो पलट जाने से सवार 7 छात्राएं चोटिल हो गईं। जिन्हें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों व कॉलेज स्टाफ ने कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां से एक छात्रा के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना को लेकर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति गुरुवार सुबह भी पीलीबंगा गांव की अनीता (20), पूजा (23) पुत्री जोतराम, गायत्री (20) पुत्री जयपाल, निशा (20), गायत्री (18) पुत्री रघुवीर, सुमन पुत्री सेवा सिंह, पुष्पा (18) पुत्री लक्ष्मण व सुखी ऑटो में सवार होकर पीलीबंगा कस्बे में स्थित कॉलेज के लिए रवाना हुई थीं। रास्ते में ऑटो खराब हो जाने के कारण चालक ऑटो को सड़क के बीच में ही खड़ा कर ठीक करने लगा। इसी बीच धुंध की वजह से पीछे से आ रहे एक ट्रक से ऑटो की टक्कर होते-होते रह गई। थोड़ी देर बाद ऑटो ठीक करने के बाद ऑटो चालक जैसे ही ऑटो को लेकर रवाना हुआ तो पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ऑटो में सवार छात्राओं में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने अन्य वाहनों के जरिए छात्राओं को पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बीसीएमओ डॉ. गौरीशंकर व अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉ. मनोज अरोड़ा व डॉ. सरिता अरोड़ा ने तुरंत प्रभाव से छात्राओं का उपचार किया। इनमें से अनीता के सिर में गंभीर चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। जबकि चालक सुखी के कोई चोट नहीं आई। 

No comments