संपूर्ण कर्जमाफी, सवर्ण आरक्षण व बेरोजगारी भत्ता लागू करने की मांग, भाजपा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, चेतावनी- 8 फरवरी को करेंगे जेल भरो आंदोलन
पीलीबंगा| कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के तहत अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा नहीं करने व किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर किए गए धोखे के विरोध में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम जयसिंह मेघवाल को एक ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता कृषक विश्राम गृह के पास एकत्रित हुए। यहां से विधायक धर्मेंद्र मोची के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को ऋण माफी के नाम पर किसानों से धोखा करने, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, बिजली की अघोषित कटौती तथा यूरिया व बीज की हो रही कालाबाजारी आदि सवालों को लेकर कटघरे में खड़ा किया। प्रदर्शन में विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मालचंद सारस्वत, महामंत्री महेश गुप्ता, सुनील सैन, महेश चतुर्वेदी, कृष्णलाल कामरा, प्रतिपक्ष नेता अरविंद जोशी, पार्षद सुभाष थापन, रणवीर डेलू, सुभाष रोहतकिया, नरेश गर्ग, गोविंद लालवानी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment