खरलियां के गुरमुख 'केसरी' और 'बैटल आॅफ सारागढ़ी' में नजर आएंगे
पीलीबंगा|लगन और परिश्रम से जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कर रहा है निकटवर्ती गांव खरलियां का निवासी गुरमुख सिंह पुत्र दर्शन सिंह। पेशे से शिक्षक गुरमुख सिंह अपनी प्रतिभा के दम पर पंजाबी फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में भी जगह बना रहा है। हाल ही में सूरतगढ़ के पास गांव पदमपुरा में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ केसरी फिल्म में गुरमुख को काम करने का मौका मिला। इससे पूर्व सूरतगढ़ के इसी गांव में शूट हुई रणदीप हुड्डा की फिल्म बॉलीवुड फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी में गुरमुख ने सारागढ़ी गांव के सरपंच का अहम किरदार निभाया है। इसके अलावा गुरमुख सिंह ने पंजाबी फिल्म रांझा, रिफ्यूजी में भी काम किया है।
Post a Comment