2 दिन से खिल रही धूप ने कम किया सर्दी का असर
पीलीबंगा : पिछले दो दिन से दोपहर में खिल रही धूप लोगों को राहत दे रही है। हालांकि सुबह और शाम की सर्दी अब ठिठुराने लगी है। गुरुवार को भी सुबह कुछ देर कोहरा रहने के बाद सुबह आसमान से निकले सूर्य ने लोगों को बेहद राहत पहुंचाई। दोपहर में पार्कों और गलियों में रौनक देखने को मिली जबकि शाम होते-होते सर्दी का असर फिर बढ़ने लगा और बाजार में जल्दी सन्नाटा पसरने लगा। मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते लोगों की दिनचर्या भी बदलती जा रही है। सुबह शाम की ठंड से जहां आमजन पर असर होता है वहीं सुबह शाम की धुंध के कारण सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
Post a Comment