सवारियों को लेकर बस आपरेटरों में झगड़ा, शीशे तोड़े, यात्री परेशान
कस्बे के नए बस स्टैंड पर गुरुवार को सवारियों को लेकर निजी बस ऑपरेटर्स में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान कुछ बस ऑपरेटर्स ने एक बस के शीशे तोड़ दिए।
इससे बस में सवार सवारियां घबरा गईं। चालक कक्ष में बैठी कुछ सवारियों के मामूली चोटें भी आईं। बस पर हुए हमले के बाद सवारियों में हड़कंप मच गया। चीखते पुकारते हुए बस में सवार महिलाएं व बच्चे बस से नीचे उतर गए। बस ऑपरेटर्स के बीच हुए इस झगड़े को लेकर सवारियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की समझाइश कर मामला शांत किया।
Post a Comment