Header Ads

test

फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थियों का कॉलेज में धरना 80% वापस लेने का लिखित आश्वासन दिया तब माने

पीलीबंगा| कस्बे के इंदिरा गांधी महाविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रसंघ द्वारा सोमवार को की गई हड़ताल कॉलेज प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दी गई। इससे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरजाप सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राएं कॉलेज प्रशासन द्वारा एक हजार रुपए फीस वृद्धि कर देने के विरोधस्वरूप धरने पर बैठ गए व कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। छात्रसंघ अध्यक्ष हरजाप सिंह ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा करीब तीन माह पूर्व एक हजार रुपए प्रति छात्र की फीस में वृद्धि कर दी गई थी। छात्र छात्राओं द्वारा फीस वृद्धि को वापिस लेने की मांग की गई। परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा तीन माह बीत जाने के बाद भी फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया गया। सोमवार को छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट के सामने धरना लगा दिया व मंगलवार को आयोजित रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली। कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षण समिति अध्यक्ष विनोद गोयल के नेतृत्व में महाविद्यालय में छात्रसंघ के प्रतिनिधिमंडल से की गई वार्ता में कॉलेज प्रशासन द्वारा 27 दिसंबर को पुन: बैठक कर बढ़ाई गई फीस को 80 प्रतिशत वापिस लेने का लिखित आश्वासन देने के बाद छात्रसंघ द्वारा हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। 

No comments