Header Ads

test

लोंगवाला का मिनी एक्सचेंज ठप


पीलीबंगा : लोंगवाला में बीएसएनएल का मिनी एक्सचेंज ठप्प होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को नेट का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामीणों को अन्य मोबाइल कम्पनियों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीण गुरविन्द्रसिंह ढिल्लो के नेतृत्व में अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि एक्सचेंज में बीएसएनएल के कार्मिक कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आने के चलते बैटरी काम नहीं कर रही है उधर जेटीओ कृष्णलाल भादू ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते ऐसा हुआ है। खामी दूर कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के प्रयास किए जाऐंगे।

No comments