खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने बिक रहा है खुला व मिलावटी सामान
पीलीबंगा. एक तरफ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की और से खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को खुला व मिलावटी सामान न बेचने की चेतावनी दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने शुक्रवार को तहबाजारी सहित अन्य स्थानों पर दुकनदार खुला व अवधी पार खाद्य सामान बेचते रहे । शुक्रवार को विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एमएस बैनीवाल व खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कस्बे की खरलियां रोड़ पर एक गोदाम से अवधि पार कोल्ड ड्रिंक की बोतलें मिली, परन्तु मौजूद अधिकारियों की ओर से न तो अवधी पार बोतलों को नष्ट करवाया गया एंव ना ही दुकानदार को पाबंद किया गया । इसी तरह से तहबाजारी मार्केट में घी की दुकानों व अन्य किरयाने की दुकानों पर अधिकारियों की मौजूदगी में खुले में खाद्य वस्तुएं बिकती रही। सीएमएचओ, हनुमानगढ़ के निर्देशानुसार जिलेभर में विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस टीम में शामिल डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एमएस बैनीवाल व खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा द्वारा मुख्य मुख्य मिठाई एवं घी बेचने वाली दुकानों से मिठाईयों एवं घी के सैंपल लिए गए। गौरतलब है कि पीलीबंगा कस्बे व आसपास के ग्रामीण इलाकों में दीपावली के मद्देनजर हर वर्ष दुकानदारों द्वारा करोड़ों रुपयों के नकली मावे की मिठाईयां बेचने व नकली दूध बेचने का कारोबार किया जाता है।
Post a Comment