10 नवंबर तक ही बनवा सकते हैं नया वोट, जिले में वोटरों की संख्या 12 लाख
हनुमानगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर जहां निर्वाचन शाखा पूरी तैयारियों में जुटी है वहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर प्रतिदिन लोग निर्वाचन शाखा में देखे जा सकते हैं। खास बात ये है कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने में 9 दिन का समय लगता है लिहाजा 10 नवंबर तक नाम जोड़ने की कार्रवाई की जा सकेगी। ऐसे में अब नए मतदाता 10 नवंबर तक वोट बनवा सकते हैं। जानकारी अनुसार निर्वाचन शाखा ने सूची का अंतिम प्रकाशन 28 सितंबर को किया था। उसके बाद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर कुल 4366 आवेदन नए आए जिनमें से 3223 आवेदन सही पाए गए। इनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी अनुसार अब तक चल रही प्रक्रिया के अनुसार जिले में वोटरों की संख्या 12 लाख 61 हजार 62 हो चुकी है। निर्वाचन शाखा के हंसराज ने बताया कि अब कलेक्ट्रेट ऑफिस स्थित जिला निर्वाचन शाखा कार्यालय में नाम जुड़वाने के अधिक आवेदन आ रहे हैं जबकि नाम हटाने की प्रक्रिया अभी बंद है। आदेशानुसार अब किसी का नाम हटाया नहीं जा सकता। सुरक्षा की दृष्टि से नाम हटाने का काम प्रोसेस में नहीं है।
अब तक जिले में ये है मतदाताओं की संख्या
661543 पुरुष
599506 महिलाएं
13 थर्ड जेंडर
अब भी अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूट गया है तो वो फॉर्म 6 में संबंधित बीएलओ या रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) के यहां आवेदन कर सकता है। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
Post a Comment