Header Ads

test

पैसा व शराब लुटाने वालों से रहें दूर -जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन

पीलीबंगा. जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन व पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने गुरूवार को ग्राम पंचायत रामपुरा के राआउमावि बूथ केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से बूथों पर होने वाले मतदान संबंधी जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम पर वोट डालने की प्रक्रिया के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी तथा ग्रामीणों से प्रक्रिया के तहत वोट डालने का अभ्यास भी करवाया। | उन्होंने ग्रामीणों को चुनाव में वोट के बदले पैस लुटाने व शराब बांटने वालों से दूर रहने का संदेश दिया | सरपंच मुकुंदसिंह रामगढ़िया ने चनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सरपंच मुकंदसिंह रामगढिया, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोनूरानी बंसल, वरिष्ठ अध्यापक मेघराज सहारण, चुनाव शाखा प्रभारी हनुमान बिश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी नक्षत्रसिंह. बीएलओ दिलीप कुरैशी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। इससे पूर्व कलक्टर व एसपी ने डींगवाला में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की बैठक में उन्होंने शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही। एसपी कयाल ने किसी भी सदिग्ध गतिविधि के लिए पुलिस को तुरंत सुचना देने को कहा | इस मौके पर सरपंच इकबालशाह बोदला, जल संरक्षण समिति अध्यक्ष मनीष आहूजा, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजोरा, सुपरवाईजर दीपक वर्मा व हरनेकसिंह आदि मौजूद थे।
किया बूथों का निरीक्षण
विधानसभा चुनावों के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत डींगवाला में जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन व एसपी अनिल कयाल ने बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मतदान करने का आहान किया। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को वीवीपट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बीएलओ व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीवाईएसपी दिनेश राजोरा, प्रभारी धीरेंद्र शेखावत, सरपंच इकबाल बोदला आदि उपस्थित थे।

No comments