कार से 3960 नशीली गोलियों और 10 कॉरेक्स की शीशियां बरामद, गिरफ्तार
पीलीबंगा : पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को थाना क्षेत्र से एक युवक को 3960 नशीली गोलियों व 10 कॉरेक्स की शीशियां कार में ले जाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में गई टीम में शामिल हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह, लक्ष्मण स्वामी व कांस्टेबल श्रीभगवान एवं सुलेंद्र कुमार ने चक 16 पीबीएन के चौराहे से हनीफ खां पुत्र इब्राहिम खां मुसलमान निवासी वार्ड 11 पीलीबंगा को कार (आरजे 31 सीए 0487) में काले रंग के लिफाफे में चालक सीट के नीचे छिपाकर ले जा रहे एल्प्राजोलाम की 1520 गोलियां, पारवॉनस्पास के 2440 कैप्सूल व 10 कॉरेक्स की शीशियों सहित पकड़ा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी हंसराज लूणा को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार नशीली दवाइयों के साथ पकड़े गए आरोपी हनीफ खां ने पूछताछ में बताया है कि उक्त नशीली दवाइयां गांव हांसलियां के निवासी नाजम खां द्वारा करीब 3 दिन पूर्व अपनी स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा जयपुर से लाकर उसे सप्लाई के लिए दिए जाने की जानकारी दी है। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह के अनुसार नाजम खां की तलाश जारी है।
Post a Comment