Header Ads

test

नशीली गोलियों का धंधे पर कोई लगाम नहीं

पीलीबंगा : पुलिस द्वारा अभियान चला कर अफीम, पोस्त सहित मेडिकल स्टोरों पर नशीली गोलियों का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते कस्बे में नशीली गोलियों का कारोबार खुलेआम हो रहा है। कस्बे की खरलियां रोड़, फैक्ट्री रोड़ सहित बस स्टैंड के आसपास औषधि विभाग द्वारा प्रतिबंधित नशीली गोलियों की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। नशीली गोलियों के अवैध कारोबार को लेकर सोमवार को हनुमानगढ़ सदर थाने की पुलिस द्वारा कस्बे के एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। लेकिन कार्रवाई होने से पूर्व ही मामले को रफा दफा कर दिया गया। इससे नशे के कारोबारियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। नागरिकों ने बताया कि कस्बे में पुलिस की निष्क्रियता के चलते मेडिकल स्टोर के अलावा भी गली मोहल्ले में स्थित किरयाने की दुकानों व चाय के खोखों की आड़ में नशीली गोलियों की बिक्री की जा रही है। केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार एसोसिएशन द्वारा नशे की गोलियों का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पूर्व में कई बार थाने में आयोजित सीएलजी की बैठकों व विभाग से की जा चुकी हैं। मगर प्रभावी रोक अब तक नहीं लगी।

No comments