प्लॉट विवाद : भाई ने भाई की हत्या
पीलीबंगा| प्लॉट के विवाद को लेकर एक भाई द्वारा दूसरे भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार महेंद्र पुत्र गोपीराम जाति वाल्मीकि निवासी चक सुल्तानवाला ने रिपोर्ट दी कि उसके तीन लड़के हैं। इनमें उसने उसके प्लॉट का बंटवारा किया हुआ है। लेकिन उसका बड़ा लड़का संदीप और प्लॉट लेने को उसके साथ झगड़ा करता है। विगत 30 सितंबर की शाम को करीब 6.30 बजे इस विवाद को लेकर उसके घर में पंचायत भी हुई। इसी पंचायत में हुए बंटवारे से नाराज होकर संदीप ने उसके छोटे पुत्र राजीव के सिर में कुल्हाड़ी मारी। जबकि उसकी पत्नी ने लाठियों से राजीव के साथ मारपीट की। घायल राजीव को श्रीगंगानगर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए , वहा उपचार के दौरान राजीव की मौत हो गयी । मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है | पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment